चुनाव आयोग कर रही भेदभावः मायावती

    चुनाव आयोग का 48 घंटे का प्रतिबंध हटने के बाद बसपा प्रमुख मायावती ने चुनाव आयोग और भाजपा पर साधा निशाना

    द मार्जिन टीम

    सुश्री मायवती
    सुश्री मायवती (फोटो: sushrimayawati.in)

    बसपा प्रमुख मायावती ने एक बार फिर चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए लिखा है कि आयोग भेदभाव कर रही है और भाजपा नेताओं के उल्लंघन की अनदेखी कर रही है. चुनाव आयोग का उन पर 48 घंटे का प्रतिबंध खत्म होने के बाद मायावती ने ट्वीट करते हुए यह आरोप लगाया है.

    दरअसल, आयोग ने मायावती के प्रचार पर 48 घंटे और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रचार पर 72 घंटे का प्रतिबंध लगा दिया था. लेकिन इस दौरान मायावती जहां प्रतिबंध का पालन करती नजर आईं, वहीं योगी आदित्यनाथ इसकी तोड़ निकालते नजर आए. योगी आदित्यनाथ ने कल से प्रतिबंध के दौरान भी मंदिरों का दौरा कर रहे हैं, जिसे मुख्यधारा की मीडिया प्रमुखता से कवर कर रही है. उन्होंने कल लखनऊ के हनुमान सेतु स्थित हनुमान मंदर का दौरा किया. इसके अलावा आज वे अयोध्या में विवादित स्थल पर पहुंचकर राम मूर्ति का दर्शन करेंगे. जाहिर है, उन्होंने प्रतिबंध की काट मंदिर-मंदिर दौरों के जरिए निकाली है और मीडिया में कवरेज पाकर उऩका प्रचार-प्रसार भी हो जा रहा है.

    इसी पर आरोप लगाते हुए मायावती ने ट्वीट किया, “चुनाव आयोग की पाबंदी का खुला उल्लंघन करके यूपी के सीएम योगी शहर- शहर व मन्दिरों में जाकर एवं दलित के घर बाहर का खाना खाने आदि का ड्रामा करके तथा उसको मीडिया में प्रचारित/प्रसारित करवाके चुनावी लाभ लेने का गलत प्रयास लगातार कर रहे हैं किन्तु आयोग उनके प्रति मेहरबान है, क्यों?”

    मायवती ने यह भी कहा कि अगर यह भेदभाव जारी रहा तो निष्पक्ष चुनाव कैसे हो सकता है और आयोग की अनदेखी से भाजपा अपनी मनमानी कर रहा है. उन्होंने लिखा, “अगर ऐसा ही भेदभाव व बीजेपी नेताओं के प्रति चुनाव आयोग की अनदेखी व गलत मेहरबानी जारी रहेगी तो फिर इस चुनाव का स्वतंत्र व निष्पक्ष होना असंभव है। इन मामलों मे जनता की बेचैनी का समाधान कैसे होगा? बीजेपी नेतृत्व आज भी वैसी ही मनमानी करने पर तुला है जैसा वह अबतक करता आया है, क्यों?”

    जाहिर है, आयोग की कार्रवाई को लेकर एक बार फिर सवाल उठ रहे हैं.