“थालैवा” एक तमिल शब्द है जिसका अर्थ लीडर होता है
द मार्जिन टीम
बाबासाहब आंबेडकर के जयंती के अवसर पर पा. रंजीत और द कास्टलेस कलेक्टिव ने उनको समर्पित एक गाना रिलीज़ किया है. चर्चित फिल्मकार पा. रंजीत और म्यूजिक बैंड द कास्टलेस कलेक्टिव पहले भी इस तरह के गाने बनाते रहे हैं जो प्रभुत्वशाली वर्ग और जातिवाद के विचारों को चुनौती देते हैं.
के. मुतु ने इस 5 मिनट लंबे गाने “थालैवा” को गाया है. “थालैवा” एक तमिल शब्द है जिसका अर्थ लीडर होता है. गाना मूलतः तमिल में है और साथ में अंग्रेजी में सबटाइटल भी हैं. यह गाना जातिवाद और नफरत के खिलाफ है. गाने में जाति और धर्म के नाम पर हुए हिंसा का जिक्र है. यह गाना बाबासाहब के इंसानियत और न्याय के संदेश को मजबूती से उठाती है.
गाने को यहां देख सकते है.