#VoteOutHate अभियान में जेनी डॉली द्वारा निर्देशित और पा. रंजीत द्वारा निर्मित यह दूसरी फिल्म है
द मार्जिन टीम
फिल्मकार पा. रंजीत ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शार्ट फिल्मों के जरिए नफरत के खिलाफ अभियान चलाया है जिसका नाम है #VoteOutHate. इस अभियान में “शेयर ऑटो” दूसरी फिल्म है जिसे जेनी डॉली ने लिखा निर्देशित किया है. फिल्म शहर में जातिवाद के सवाल को उठाती है.