उत्तर प्रदेश के इन सीटों पर कांग्रेस को मिले वोटों ने क्या महागठबंधन को हराया?

    द मार्जिन टीम

    इस लोकसभा चुनाव में उत्तरप्रदेश के कम से कम एक दर्जन सीटों पर सपा-बसपा-रालोद के महागठबंधन का भाजपा से कांटे का मुकाबला था. मछलीशहर लोकसभा सीट पर महागठबंधन केवल 181 वोटों से हारी. इन सीटों पर कांग्रेस ने महागठबंधन को हराने और भाजपा को जीताने में अहम भूमिका निभाई है. चुनाव से पहले लोगों में यह उम्मीद थी की कांग्रेस उत्तरप्रदेश में भाजपा का नुकसान करेगी. हालांकि, ऐसा होता नहीं दिखा है. ऐसा दिख रहा है कि कांग्रेस ने महागठबंधन को नुकसान पहुँचाया है. कांग्रेस इन सीटों पर तीसरे नंबर पर रही है. इन सीटों पर कांग्रेस+ को इतने वोट मिले जो भाजपा से महागठबंधन के हारने का अंतर है. जन अधिकार पार्टी चंदौली और मछली शहर में लड़ी, जिसका कांग्रेस के साथ गठबंधन था. ऐसे दस सीटों पर वोटों की विस्तृत जानकारी के लिए नीचे टेबल देखें:

    भाजपा से महागठबंधन के हारने का अंतर और कांग्रेस को मिले वोट (स्त्रोत: चुनाव आयोग की वेबसाइट)

    भाजपा से महागठबंधन के हारने का अंतर और कांग्रेस को मिले वोट (स्त्रोत: चुनाव आयोग की वेबसाइट)