[वीडियो] बच्चों का नहीं देश, द मार्जिन बुलेटिन, एपिसोड 1

इन दिनों देश में बच्चों से जुड़ी दर्दनाक खबरें सामने आ रही हैं. पिछले हफ्ते अलीगढ़ में ढाई साल की बच्ची की हत्या के मामले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया. विभिन्न जगहों पर बच्चों के साथ अपराध की घटनाएं सामने आ रही हैं. वहीं, बिहार में इंसेफलाइटिस से बच्चों की मौत की खबरें भी लगातार आ रही हैं. 16 जून तक बिहार में मासूमों की मौत का आंकड़ा सौ पार कर चुका था. यह दिखाता है कि सरकार मासूमों को लेकर सचेत नहीं है. ऐसे में द मार्जिन का इस बार का और पहला बुलेटिन बच्चों से जुड़ी इन घटनाओं पर केंद्रित है. बच्चों के मसले पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत है, देखें हमारा यह वीडियो

पढ़ें बच्चों के मुद्दों पर द मार्जिन की कवरेज

बच्चे मर रहे हैं, उधर स्वास्थ्य मंत्री क्रिकेट, सीएम मद्य निषेध तो पीएम योग दिवस की बधाई दे रहे हैं!

इन आंकड़ों में देखिए, कैसे उत्तर प्रदेश नहीं है बच्चों के लिए उत्तम प्रदेश!

सिर्फ अलीगढ़ ही नहीं, मोदी सरकार में बच्चों के खिलाफ 80 फीसदी बढ़े अपराध

यूपी: अब हमीरपुर और कुशीनगर में दलित तो जालौन में दृष्टिबाधित बच्ची के साथ बर्बरता

(अपने सुझाव या लेख contact@themargin.in पर भेजें)